Virat Kohli ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। भारत के पूर्व कप्तान रहे virat kohli का सफर टेस्ट क्रिकेट में 14 वर्ष का रहा है। उनके फैसला के बाद क्रिकेट जगत का एक महत्वपूर्ण काल जिसे उन्होने रचा , अब समाप्त हो गया।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर test cricket से retirement की घोषणा की। अपने भावुक पोस्ट में उन्होंने अंत में लिखा, “#269 साइनिंग ऑफ”
उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस प्रारूप को अपना सबकुछ दिया है, “जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।”मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए देखूंगा।”
BCCI के x हैडल पर आज 12 मई को ये जानकारी दी गई। जहां एक ओर उनके इस फैसले से फैंस काफी निराश हो गए वही दूसरी ओर चारों तरफ से उन्हें शुभकामनाएं भी दी जा रही है। क्रिकेट जगत के अनेक दिग्गजों ने उनके करियर को सराहा है और उन्हें ढेर सारी प्यार और शुभकामनाएं दी है।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 2011 में की जब उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्ट इंडीज के साथ खेला था।
अपने 14 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप ही बदल दिया। एक अलग जोश और जूनून के साथ खेल रहे इस खिलाड़ी ने अपने फैंस के अंदर टेस्ट क्रिकेट का अलग रूप बना दिया। लोग टेस्ट क्रिकेट भी उतने ही लगन से देखते जितना कोई और फॉर्मेट।
विराट के टेस्ट क्रिकेट का विश्लेषण :
टेस्ट मैचेज खेले – 123
रन बनाया – 9230
औसत – 48.85
शतक – 30
अर्ध शतक – 31
दोहरा शतक – 7
सर्वाधिक स्कोर – 254 नाबाद
बता दे कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था। विराट कोहली भारत के एक महान खिलाड़ियों में अपना नाम शुमार कर चुके है। हालांकि अब टेस्ट क्रिकेट में फैंस उन्हें नहीं देख पाएंगे पर ODI मे आगे उनका बहुत योगदान आने वाला है। इस खिलाड़ी ने भारत के क्रिकेट को एक नया मकाम पे पहुंचाया है। इनका आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत ने आज इन्हें बहुत चर्चित और लोकप्रिय बनाया है।